पूर्वोत्तर रेलवे को मिलीं 316 हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें, नई व्यवस्था होगी शुरू
लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे(एनईआर) को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) की तरफ से 316 हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनें मिली हैं। मशीनों के मिलने से लखनऊ, वाराणसी और इज्जत नगर मंडलों में टिकट चेकिंग की नई व्यवस्था शुरू होगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों को ऑपरेट करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ, वाराणसी और इज्जत नगर मंडलों में ट्रेनों में टिकट चेकिंग की नई व्यवस्था शुरू करने के लिए कर्मचारियों को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों से लैस कर रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब ट्रेनों में टीटीई आरक्षण चार्ट लेकर नहीं जाएंगे, उनके पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन होगी जिससे टिकट की जांच करेंगे। इस मशीन में पूरा आरक्षण चार्ट दिखेगा। यदि कोई यात्री ट्रेन में नही चढ़ा तो टीटीई उसकी इंट्री दर्ज नहीं करेंगे और ऑटोमेटिक आरएसी व टिकट कंफर्म हो जाएगा। सीट बचेगी तो अगले स्टेशन पर बुक भी किया जा सकेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि क्रिस की तरफ से 316 हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें मिली हैं। इन मशीनों के मिलने से पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी और इज्जत नगर मंडलों में टिकट चेकिंग की नई व्यवस्था शुरू होगी। टिकट चेकिंग कर्मी कागज के चार्ट की जगह हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें लेकर चलेंगे। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और टिकट चेकिंग में पारदर्शिता भी आएगी।
हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन आईपैड के आकार की एक डिजिटल डिवाइस है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों का रिजर्वेशन चार्ट उपलब्ध रहता है। मशीन जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सर्वर से जुड़ी रहती है। जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट हो जाता है। इससे यात्रियों को सीट मिलने में आसानी रहती है। साथ ही टिकट चेकिंग कर्मी की मेहनत भी कम हो जाती है।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310