पूर्वोत्तर रेलवे अगस्त में चलाएगा चार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन में 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल और 05036/05035 गोरखपुर-सीवान-गोरखपुर अनारक्षित सहित चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन क्रमशः 05 और 06 अगस्त से शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि 05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 06 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रतिदिन सुबह 05:30 बजे चलकर 10:20 बजे सीवान पहुंचेगी। वापसी में 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 06 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सीवान से रोजाना शाम 05:45 बजे चलकर रात 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रोजाना 12:30 बजे चलकर शाम 05:45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। वापसी में 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 05 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से प्रतिदिन शाम 06:45 बजे चलकर रात 12:01 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सीपीआरओ ने कहा कि अप-डाउन में चलने वाली इन चारों अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में दोनों तरफ 14-14 बोगियां लगाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310