पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिम में होगी अधिक वर्षा

उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई तक तीव्रता के साथ होगी बारिश

कानपुर (हि.स.)। मानसून के इस सीजन में पूरे उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हो रही है। इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है, जबकि पश्चिमी भागों में पूर्वी की अपेक्षा अधिक बारिश होने की संभावना है। गुरूवार को सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने बताई।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में बारिश की सबसे अधिक कमी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और कानपुर क्षेत्र सहित पूर्वी क्षेत्रों दोनों में एक बड़ा घाटा है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में कुछ बारिश हुई, लेकिन पूर्वी क्षेत्र में ऐसी बारिश नहीं हुई। पूर्वी भागों के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य भागों में आज और कल कुछ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वर्षा पूर्वी भागों की तुलना में पश्चिमी भागों में अधिक होगी।

बारिश 22 और 23 जुलाई के आसपास कम हो जाएगी, क्योंकि मॉनसून ट्रफ थोड़ा दक्षिण की ओर शिफ्ट हो जाएगा, लेकिन फिर ट्रफ के एक और दोलन के कारण 24 और 25 जुलाई के आसपास फिर से रफ्तार पकड़ लेगा। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई तक विभिन्न तीव्रता की बारिश जारी रहने की संभावना है।

अजय

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!