पुलिस मुठभेड़ में जख्मी बदमाश धरा गया, एक सिपाही भी जख्मी

संवाददाता

अयोध्या। अंबेडकरनगर जिले के राजे सुलतानपुर थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस यानी शनिवार की देर रात पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। बदमाश की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान शंकरपुर गांव के निकट मोटर साइकिल सवार युवकों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो उस पर सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस एवं बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है, जिसकी पहचान इंद्रजीत उर्फ रुदल निवासी फिरोजपुर थाना अलीगंज के रूप में हुई है। जबकि उसका एक साथी बसखारी थाना निवासी दीपक पुत्र सूर्यनाथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। थानाध्यक्ष राम लखन पटेल ने बताया कि मुठभेड़ में सिपाही भूपेंद्र सिंह भी जख्मी हुआ है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में गैंगस्टर, चोरी, धोखाधड़ी, लूटपाट, छिनैती समेत अन्य धाराओं में 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश अलीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। घायल बदमाश व सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने वारदात वाले स्थान से एक नीले रंग की मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने कहा कि फरार एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

error: Content is protected !!