पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी व गो तस्कर घायल
– तीन साथी पुलिस के सामने से भागने में सफल रहे
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के अमरौली-कलुवा रोड पर रविवार देर रात पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसको घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि एसओ जवां अभय शर्मा गश्त पर थे। तभी मुखबिर से उन्हें इलाके में कुछ गोकशों के मौजूद होने की खबर मिली। घेराबंदी करने पर गौकशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर गोली लग गई। जबकि उसके तीन साथी पुलिस के सामने से भाग गए। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम वकार खान पुत्र नन्हे खां निवासी जाकिर नगर थाना क्वार्सी बताया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, चार गड़ासा, पशुओं को बेहोश करने वाले नशीले इंजेक्शन मिले हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि जाहिद निवासी रजा नगर समेत भागे तीन अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हैं। वकार पर गांधीपार्क थाने से 25 हजार का इनाम घोषित है। वकार पर गैंगस्टर, गोकशी समेत 5 कई मुकदमे दर्ज हैं।