पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
सहारनपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सहरानपुर में शनिवार को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग की।
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना नानौता पुलिस ने सूचना पर खुड़ाना मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। थोड़ी दूर जाने के बाद मोटर साइकिल फिसली और बदमाश गिर पड़ा। पुलिस को अपने पास आता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाश की पहचान शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र निवासी कुर्बान के रूप में हुई है। उसने एक माह में मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर में घर में घुसकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गैंग का सरगना कुर्बान पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। वह सहारनपुर थाने से वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक लूट की मोटर साइकिल, तमंचा मय जिंदा कारतूस ओर एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार दूसरे साथी की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
दीपक/मोहित