पुलिस ने 60 घंटे में बरामद किए एक करोड़ रुपए, चार गिरफ्तार
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस ने एक करोड़ रुपए की चोरी के मामले में 60 घंटे के अंदर चार लोगों की गिरफ्तारी कर पूरा पैसा बरामद कर लिया है. पुलिस को इस ऑपरेशन में मोबाइल सर्विलांस का काफी सहारा मिला. आरोपियों को पुलिस ने उत्तराखंड के खटीमा से गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस तेजी को देखकर व्यापारी वर्ग काफी खुश हैं.
मुजफ्फर नगर की एक बड़ी कंपनी एसपी इंटरप्राइजेज, जो लोहे की सरिया का बड़ा कारोबार करती है और इसके व्यापारी पूर्वांचल के कई जिलों में हैं. 28 जुलाई को इस कम्पनी का ड्राइवर, मुनीम के साथ पैसे वसूली के लिए गोण्डा और बहराइच गया था. जहां से वसूली कर यह लोग वापस आ रहे थे कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर रुककर ड्राइवर ने गाड़ी में पंचर होने की बात कही और सभी को गाड़ी से उतारा खुद गाड़ी लेकर पैसा लेकर फरार हो गया. जिले के कप्तान को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने सीओ सिटी प्रवीन मलिक के नेतृत्व में सर्विलांस टीम तथा सुनगढ़ी थाना पुलिस को लगाया. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से वैन ड्राइवर को उत्तराखंड के खटीमा से धर दबोचा. पुलिस ने ड्राइवर संदीप सिंह यादव और उसके साथी शिव सिंह, भारत चंद, दीवान सिंह को ब्रेजा कार यूपी-25 सी डब्लू 0341 के साथ एक करोड़ आठ लाख 65500 रुपए भी बरामद किए. अब इन पर पुलिस धारा 407/381/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस बेहतरीन कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा शहर का व्यापारी वर्ग भी कर रहा है. व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली का नतीजा है कि इतनी बड़ी रकम बरामद की जा सकी है.