पुलिस ने खोए 75 मोबाइल बरामद किए

लखीमपुर खीरी (हि.स.)। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खोए 75 मोबाइल फोन बरामद कर लिया हैं। इनकी कीमत करीब 09 लाख 15 हजार रुपये है।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मंगलवार को यह बताया कि जनपद के अलग-अलग थानों में मोबाइल खोने की शिकायत मिली थी। इसे संज्ञान में लेकर खोए माेबाइल को बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम को लगाया था। टीम ने अलग-अलग स्थानों से 75 मोबाइल फोन बरामद कर लिया हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 09 लाख 15 हजार रुपये है। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवकुमार सहित पुलिसकर्मी शराफत अली, मेहताब, श्रीओम, परीक्षित आशीष चौहान शामिल थे।

देवनन्दन

error: Content is protected !!