पुलिस के हाथ चढ़े तीन शातिर वाहन चोर, चोरी का ट्रैक्टर बरामद

मेरठ (हि. स.)। परीक्षितगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेहद शातिर चोर बताए जा रहे हैं। 
 इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ मिथुन दीक्षित ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सिसौली निवासी सोनू पुत्र राजू उर्फ राजकुमार, सुभाष पुत्र चतर सिंह और विशाल पुत्र राधे निवासी गण मुरलीपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी का एक महिंद्रा ट्रैक्टर, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
 इंस्पेक्टर मिथुन दिक्षित के मुताबिक सभी आरोपी बेहद शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिससे अन्य घटनाओं के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
 

error: Content is protected !!