पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का अवलोकन किया

वाराणसी (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के बाद गुरुवार से योगासन प्रतियोगिता की भी शुरुआत हो गई । उड़ीसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने सूर्य नमस्कार से योगासन गेम्स की शुरुआत की। आईआईटी बीएचयू के श्रीनिवासन सेंटर में आयोजित हो रहे योगासन प्रतियोगिता का पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भी अवलोकन किया। दोनों अफसरों ने प्रतियोगिता को देखने के बाद इसके समापन कार्यक्रम के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैै । जिसका समापन 03 जून को होना है। अधिकारियों ने समापन समारोह के लिए चिन्हित मैदान का भी दौरा किया । यहां वीआईपी और वीवीआईपी के बैठने के लिए की गई तैयारियों का दोनों अफसरों ने जायजा लिया। जिलाधिकारी ने शहर के प्रबुद्धजनों तथा गणमान्य लोगों को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए निमंत्रण देने को कहा। उन्होंने इस कार्य के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान एडीएम रणविजय सिंह समेत पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

श्रीधर/सियाराम

error: Content is protected !!