पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से दो अज्ञात लोगों ने फल विक्रेता निजामुद्दीन की मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए रोका। दोनों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए फल विक्रेता से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे। फल विक्रेता ने मोटरसाइकिल खड़ी करके दहस्तावेज लेने गया। उसी बीच बदमाशो ने वहां से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। 
रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने शनिवार केवल एक सूचना के आधार इस घटना को अंजाम देने वाले हसीन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हसीन का एक साथी फरार है। पूछताछ के दौरान हसीन ने पुलिस को बताया कि उसका फरार साथी कथित रूप से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ है। ये लोग पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डरा-धमका कर उनसे लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!