पुत्र ने धारदार हथियार से पिता का गला रेता, मौत
अंबेडकरनगर (हि.स.)। जिले के कटका थाना क्षेत्र में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में दिनदहाड़े पुत्र ने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच में जुट गयी है।
मामला कटका थाना क्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव की दलित की है। रोजाना की तरह सेवानिवृत्त शिक्षक राम सुमेर 75 पुत्र नोहर बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। शनिवार अपराह्न लगभग 3:00 बजे उनका पुत्र राकेश वहां पहुंचा और परिजन जब तक कुछ समझ पाते,तब तक उसने धारदार हथियार से उनका गला काट दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गला कटते ही वहां खून गिरता देख परिजनों के होश उड़ गए और राकेश भाग निकला।
परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। सम्भवतः उसके कारण उसने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल घटना का असल कारण क्या है, यह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजन अभी इस मामले में कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थे।