पीवीआर मॉल की महिला कर्मचारी ने सिक्योरिटी गार्ड पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, तीन पर केस दर्ज

– पीड़िता बोली, घटना में सिक्योरिटी गार्ड का वहां के सुपरवाइजर और हाउस कीपर ने भी दिया था साथ

– पीवीआर माल के चेंजिंग रूम में हाउस कीपिंग के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हुआ रेप

मुरादाबाद (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला स्थित पीवीआर माल के चेंजिंग रूम में वहां हाउस कीपिंग के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में माल के सिक्योरिटी गार्ड पर एक माह पूर्व तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस घटना में आरोपित सिक्योरिटी गार्ड का वहां के सुपरवाइजर और हाउस कीपर ने भी साथ दिया। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वह चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज कर रही थी, इसी दौरान पहले से वहां मौजूद दरवाजा अंदर से बंद कर तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपित चेंजिंग रूम के बाहर मौजूद रहा। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने कहीं शिकायत की तो वह उसके पति की हत्या कर देंगे। इसके बाद से पीड़ित परेशान थी। इसी डर की वजह से वह घर में गुमसुम रहने लगी। दो दिन पहले पति के पूछने पर महिला ने आपबीती सुनाई।

थाना सिविल लाइंस एसएचओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया हैं अैर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपितयों गिरफ्तारी की जाएगी।

निमित

error: Content is protected !!