पीलीभीत : न्याय के लिए थानों के चक्कर लगा रही दुष्कर्म पीड़ित
पीलीभीत(हि.स.)। बीसलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पीएसी में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित न्याय के लिए थाना और पुलिस अधिकारियों के चौखट की चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई भी उसकी फरियाद नहीं सुन रहा है।
बीसलपुर के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक अतुल से उसका प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था। इस बीच उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। लेकिन कुछ समय पहले अतुल की नौकरी पीएसी में लग गयी। इस वक्त वह सीतापुर में तैनात है। आरोप है कि नौकरी लगने के बाद अब अतुल उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद वह न्याय के लिए लगातार थाना पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन किसी ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी। रविवार को उसने एसपी से मुलाकात करने की कोशिश की।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई के नाम पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।