पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मिली कनिष्ठ सहायक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
– पत्नी ने पति की हत्या की आशंका जातते हुए कार्यरत दो कर्मियों पर लगाया आरोप
– पुलिस ने फॉरेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाते हुए आरोपियों से कर रही पूछताछ
लखनऊ (हि.स.)। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मुख्यालय में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कनिष्ठ सहायक (क्लर्क) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। पत्नी के आरोप के आधार पर पुलिस कुछ विभागीय कर्मियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच में जुट गई है।
मड़ियाव थाना क्षेत्र के श्याम बिहार कालोनी में रहने वाल विपिन सिंह लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। बीती रात विपिन विभागीय कार्य निपटाने के लिए रूक गया। देर रात उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी साथी आकाश, दीप व मुकेश ने परिजनों को नहीं दी। पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय में कार्यरत बाबू की मौत की जानकारी पर विभागीय कर्मियों में खलबली मच गई।
सूचना पर पहुंची हजरगंज थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके पर मिली शराब की बोतलें। इस बीच सूचना पर मृतक क्लर्क की पत्नी सपना सिंह परिजनों के साथ मुख्यालय पहुंच गईं और इंचार्ज आकाश व मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपितों से पूछताछ की।
मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने गुरूवार को बताया कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय में एक क्लर्क का शव कमरे में मिला है। मौके से शराब की बोतलें भी जांच के दौरान मिली हैं, इससे रात में साथी कर्मियों के साथ में शराब पीने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए साथी कर्मियों से पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मोहित