Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीजीआई में आईएएस सुशील कुमार मौर्य का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

पीजीआई में आईएएस सुशील कुमार मौर्य का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में सोमवार सुबह आईएएस सुशील कुमार मौर्य  (53 वर्ष) की मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। सुशील कुमार भाषा विभाग में विशेष सचिव थे और वर्ष 2016 में प्रमोट होकर आईएएस हुए थे। 


सुशील कुमार मौर्य बीते दिनों बुखार आने पर एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए थे। जहां उनका उपचार चल रहा था। उनकी मौत की सूचना फैलने पर भाषा विभाग और उनके कार्यकाल की पिछली विभाग कोऑपरेटिव में शोक की लहर दौड़ गई। आईएएस एसोसिएशन ने भी उनके मौत पर दुख जाहिर किया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular