पिशाचमोचन में घर में घुसकर लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी (हि.स.)। पिशाचमोचन मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस कर लूटपाट करने वाले चार शातिर लूटेरों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों  की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सोने के आभूषण और असलहा भी बरामद किया है।

शुक्रवार अपरान्ह एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिशाचमोचन में घर में हुयी लूट की घटना के बाद इसके पर्दाफाश के लिए एसएसपी अमित पाठक के निर्देशन में टीम गठित की गई। छानबीन के दौरान प्रभारी निरीक्षक और गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्य को देखा। पड़ताल में कायस्थ टोला थाना आदमपुर निवासी वैभव गुप्ता उर्फ सानू, तेलियानाला मुकीमगंज थाना आदमपुर निवासी मोहम्मद आजम, चौहट्टा लालखां थाना आदमपुर निवासी सूरज नागर उर्फ मोमो, घुघराली गली थाना चौक निवासी महमूद आलम पुत्र जुल्फकार आलम का नाम सामने आया। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी दौरान सटीक सूचना पर चारों को पिशाचमोचन तिराहे से दबोच लिया गया। बदमाशों की निशानदेही पर दुकान में छापेमारी कर बेची गयी लूट की एक सोने की अंगूठी, लूटे हुये सोने के आभूषण एक जोड़ी कान का झाला, एक  नाक की नथुनी, एक लूट का मोबाइल , बिना सिम का व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस 12 बोर, एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि सिगरा पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!