Saturday, June 14, 2025
Homeराष्ट्रीयपिता, भाई समेत भाजपा नेता की हत्या, 10 अंगरक्षक गिरफ्तार

पिता, भाई समेत भाजपा नेता की हत्या, 10 अंगरक्षक गिरफ्तार

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी समेत परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास घटी घटना में आतंकियों ने वसीम बारी के भाई और पिता पर भी फायरिंग की, जिसमें घायल होने के बाद दोनों की जान चली गई। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी थे।
बीजेपी नेता की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से घटना को लेकर बात की। डॉ. सिंह ने ट्वीट किया, ’फोन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने, वसीम के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।’ वसीम बारी समेत परिवार के तीनों सदस्यों को उनके घर की दुकान के बाहर गोली मारी गई। इस दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। प्रशासन की तरफ से उन्हें 10 अंगरक्षक मुहैया कराया गया था। पुलिस ने परिवार को मिले सभी 10 सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि बारी, उनके पिता और भाई को उनकी दुकान पर आतंकवादियों द्वारा मारी गई गोलियों की वजह से गंभीर चोटें आईं। कुमार ने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन मृत घोषित कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हमले के तुरंत बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ’आज शाम को बांदीपोरा में बीजेपी नेता और उनके पिता पर हुए जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं हमले की निंदा करता हूं। इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।’ वहीं, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए बताया, ’वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष थे। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 10 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे।’ जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने अभियान चला रखा है। विभिन्न इलाकों में लगभग रोजाना हुए एनकाउंटर में कई बड़े आतंकवादी ढेर किए गए हैं। घाटी में इस साल हिज्बुल, लश्कर समेत कई आतंकी समूहों के टॉप कमांडरों समेत आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों ने 30 जून को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इससे एक दिन पहले भी अनंतनाग में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस तरह दो दिन के भीतर ही जिले में पांच दहशतगर्दों को सेना के जवानों ने मार गिराया था।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular