पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी सरकारी दमन, तत्काल छोड़ा जाय : कांग्रेस
वाराणसी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को काला झंडा दिखा विरोध जताने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन और पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को सरकार की दमनकारी कार्रवाई बताया। पार्टी के नेता विजय शंकर पांडेय, दीपक शर्मा, बैजनाथ सिंह, विजय शंकर मेहता ने कहा कि हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करने वाले युवा कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।
नेताओं ने कहा कि संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी, विपक्ष में रहकर सरकार की नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार है। परंतु आज सत्ता में बैठे लोग इस मौलिक अधिकार का गला घोंटकर अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष की आवाज को दबाने की कार्यवाही कर खुश हो रहे हैं। पार्टी की मांग है कि गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं को अविलंब छोड़ा जाए और उन पर लादे गये झूठे मुकदमे वापस लिए जाए। शान्ति पूर्ण प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का अविवेकपूर्ण निर्णय लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।
बैठक में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, राकेश चन्द्र शर्मा, अशोक कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, कल्लू, विजय, कृष्ण राय, अन्नू, पुनीत मिश्रा ,विपिन मेहता आदि उपस्थित रह