पानी पीने के विवाद में दो सम्प्रदाय भिड़े, चले ईंट पत्थर

अम्बेडकर नगर। बेवाना थाना क्षेत्र के बास गांव में रविवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे। 
 इस दौरान संप्रदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने पुलिस बल के साथ हालात को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। 
 विवाद बढ़ने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी गांव का दौरा किया। इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। विवाद शौच के उपरांत हाथ धोने को लेकर हुआ। गांव निवासी अमन यादव ने ट्यूबवेल की पाइप से आ रहे पानी से शौच करने के उपरांत हाथ धो लिया। अमन का हाथ धोना गांव के ही परवेज, इरफान व मन्नान को नागवार गुजरा। उन्होंने अमन की पिटाई कर दी। 
 अमन को पीटे जाने की सूचना जब गांव में पहुंची तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भी बवाल शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। 
 सूचना मिलने के बाद पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा गांव में शांति है। मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है।

error: Content is protected !!