पहले महिला को रौंदा, फिर पुलिस पर किया ट्रक चढ़ाने का प्रयास
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार को ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद डाला। हादसे में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पीछा कर रहे फैंटमकर्मियों पर भी चालक ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करके आरोपित चालक को धर दबोचा।
परतापुर तिराहे के निकट रविवार को केलों से ओवरलोड ट्रक हरिद्वार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार व्यक्ति और महिला सड़क पर गिर गए। ट्रक का पहिया महिला के सिर से उतर गया और उसकी मौत हो गई। महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक की गति बढ़ा कर फरार हो गया। इसी बीच फैंटम पुलिसकर्मी कपिल ने होमगार्ड के साथ ट्रक का पीछा शुरू कर दिया। आरोप है कि चालक ने पुलिसकर्मियों पर भी ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर ट्रक को चालक सहित धर दबोचा। दुर्घटना का शिकार हुए बुलंदशहर निवासी फौजी तेजवीर ने बताया कि वह अपनी पत्नी माला के साथ अछरौंडा में एक रिश्तेदारी में जा रहा था। ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। परतापुर थाने के इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।