पहले गांव से निकाला, अब यूपी न छोड़ने पर हत्या की धमकी
बागपत (हि.स.)। जिले के रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव में दबंगों ने एक परिवार को आतंकित करे हुए पहले गांव से निकाला। अब योगी राज में उक्त दबंग यूपी छोड़ने का दबाव बना रहे है। न मानने पर परिवार पर जानलेवा हमला किया गया और यूपी न छोड़ने पर परिवार को हत्या की धमकी दी है। दहशतजदा पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार व गांव में वापस जाने की इच्छा जताई। कंडेरा गांव निवासी चन्द्रवती पत्नी सेवाराम ने बताया कि छह वर्ष पूर्व उनका गांव के ही एक परिवार से झगड़ा हुआ था। तब उक्त लोगों ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें गांव से निकाल दिया था। पिछले छह वर्षों से वे बामनौली गांव में किराए के मकान में रह रहे है। अब आरोपी उन्हें वहां भी परेशान कर रहे है और यूपी ही छोड़ने का दबाव बना रहे है। गत 19 अगस्त को आरोपियों ने उनके परिवार पर हमला कर मारपीट की। अगले दिन फिर कार सवार दर्जनभर लोगों ने हमला किया और यूपी न छोड़ने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर उन्हें आतंकित भी किया। पीड़ित परिवार किसी तरह एसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए सुरक्षा, आरोपियों की गिरफ्तारी व अपने गांव में वापस जाने की इच्छा जताई। उधर एसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।