पहले के लोगों ने न अमेठी का भला किया और न ही खेल का : स्मृति ईरानी

-राजनीति के गढ़ अमेठी में हो रहा है राष्ट्रीय खेल : स्मृति ईरानी

-कुश्ती प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 750 पहलवान ले रहे हिस्सा

अमेठी (हि.स.)। अमेठी में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करती हुई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहाकि जहां कभी राजनीति का दंगल होता था, आज वहां खेल का आयोजन हो रहा है।

अमेठी जिले के कौहार स्थित सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले के लोगों ने न तो अमेठी का भला किया और न ही खेल को बढ़ावा देने के लिए कोई काम किया।

श्रीमती ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। उनके द्वारा लगातार खेल का बढ़ावा और खिलाड़ियों को मदद देने का काम किया जा रहा है। अमेठी में सैनिक स्कूल की स्थापना प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हुई है। जिसके परिसर में आज कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 750 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके उद्घाटन के मौके पर टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के अलावा फोगाट बहनें, गीता और बबिता भी मौजूद हैं।

इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने स्मृति ईरानी और गिरिराज सिंह को पगड़ी बांधकर स्वागत किया। स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधिविधान से मंत्रोच्चार के मध्य गणेश भगवान और हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला समेत कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!