पश्चिम रेलवे की छह और स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन

मुंबई(हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09415/16 अहमदाबाद-दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन सहित 6 और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद-दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक क्‍लोन स्‍पेशल : 6 एवं 9 दिसम्‍बर, 2020 को अहमदाबाद से छूटने वाली ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद-दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन 17.40 की बजाय 17.20 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन 07.55 बजे दिल्‍ली पहुंचती है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09416 दिल्‍ली-अहमदाबाद द्वि-साप्‍ताहिक क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं गुरुवार को दिल्‍ली से 14.20 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 04.35 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आबू रोड, अजमेर एवं जयपुर स्‍टेशनों पर ठहरती है। ट्रेन सं. 09415/ 09416 अहमदाबाद -दिल्ली द्वि-साप्ताहिक क्लोन स्‍पेशल ट्रेन 13 दिसम्‍बर, 2020 से अगली सूचना मिलने तक निरस्त रहेगी।
2). ट्रेन संख्या 09052/09052 वलसाड-मुजफ़्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन संख्या 09052 मुजफ्फरपुर- वलसाड स्‍पेशल 7 दिसम्‍बर, 2020 से मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.10 बजे वलसाड पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09051 वलसाड – मुजफ्फरपुर स्पेशल 06.05 बजे की बजाय 06.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
3). ट्रेन संख्या 02833/02834 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल : ट्रेन संख्या 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल हावड़ा से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के सभी हॉल्ट स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है और मणिनगर स्टेशन के ठहराव को निरस्त कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे पर के नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेड़ा, अमलनेर और धरणगांव स्टेशनों पर इन गाड़ियों को ठहराव दिया गया है। 
4). ट्रेन सं. 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल : ट्रेन सं. 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.40 बजे की बजाय 21.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन सं. 02134 जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल 10 दिसम्बर, 2020 से प्रत्‍येक गुरुवार को जबलपुर से 14.30 की बजाय 14.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे की बजाय 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
5). ट्रेन सं. 02828/02827 सूरत-पुरी त्योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस : ट्रेन सं. 02828 सूरत-पुरी त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 15 से 29 दिसम्‍बर, 2020 तक सूरत से परिवर्तित समय 08.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संशोधित समय 14.25 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 02827 पुरी-सूरत त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 13 से 27 दिसम्‍बर, 2020 तक हर रविवार पुरी से 19.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन संशोधित समय 02.30 बजे सूरत पहुंचेगी।
6). ट्रेन सं. 08502/08501 गांधीधाम- विशाखापटनम त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस : ट्रेन सं. 08502 गांधीधाम- विशाखापटनम त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 20 दिसम्‍बर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक गांधीधाम से हर रविवार परिवर्तित समय 23.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन परिवर्तित समय 10.15 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 08501 विशाखापटनम- गांधीधाम त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 17 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक हर गुरुवार को विशाखापटनम से 17.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन परिवर्तित समय 05.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर इस ट्रेन के सभी हॉल्ट स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के भचाऊ, सामाखियाली, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्‍वर, सूरत, नंदुरबार स्टेशनों पर इन गाड़ियों को ठहराव दिया गया है।
विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!