पत्रकार देवेश त्यागी पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर उतरा कानपुर प्रेस क्लब

कानपुर। देश में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, खासकर इन दिनों यूपी में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी। इसको लेकर चौथे स्तंभ पर जबरदस्त रोष व्याप्त है और हाल ही में सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को कानपुर प्रेस क्लब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। क्लब के सदस्यों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की। इसके साथ ही हमलवार भाजपा नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की गयी। 

सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों के हमले के खिलाफ गुरुवार को कानपुर प्रेस क्लब ने जमकर विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने शिक्षक पार्क से लेकर बड़ा चौराहा तक हमलवारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जोरदार नारेबाजी के बीच पत्रकारों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही और कड़ी से कड़ी सजा की मांग हुई। आक्रोशित पत्रकारों ने  घायल पत्रकार देवेश के इलाज सरकारी खर्च पर कराने और उनको सुरक्षा देने की मांग की। प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेयी और अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि सत्ता के घमंड में चूर भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार से बीच सड़क पर पत्रकार पर हमला किया वह निंदनीय है। महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों में जो रोष व्याप्त है और जो उनकी मांगे हैं उसकी जानकारी राज्यपाल और मुख्यमंत्री को दी जाएगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, उपाध्यक्ष सुनील साहू, मंत्री मनोज यादव, कार्यकारिणी सदस्य मोहित वर्मा, अमित यादव, इब्ने हसन जैदी, अभिनव श्रीवास्तव, चंदन जायसवाल, दीपक सिंह, मोहम्मद इरफान, दीप त्रिवेदी,हिमांशु तिवारी, मो. महमूद, मार्शल, प्रमोद त्रिपाठी, रमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!