पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, बचाव करने आई सास भी घायल

इटावा(हि.स.)। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अल्कापुरी में दोस्त से अवैध सम्बन्ध के शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने बीच-बचाव करने आई सास की भी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर गम्भीर रूप से घायल सास को सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया है। 

 अपर पुलिस अधीक्षक शहर रामयश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अल्कापुरी मुहल्ले में देर रात ऋषि नामक युवक ने अवैध सम्बन्ध के शक के चलते 30 वर्षीय अपनी पत्नी की रुचि की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस दौरान बीच बचाव करने आई सास को भी जमकर पीट दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और घायल महिला को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

error: Content is protected !!