पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
लखनऊ(एजेंसी)। राजधानी के ठाकुरगंज थाना इलाके में एक शनिवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया।
ठाकुरगंज के एकतानगर में रहने वाला सुधांशु मिश्रा ने 30 वर्षीय पत्नी दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे परिवार व इलाके में सनसनी फैल गयी। वारदात के बाद हत्यारोपित ने पुलिस को सामने आत्मसमपर्ण कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।