पति अक्षय की ‘बेल बॉटम’ को लेकर पत्नी ट्विंकल ने कहीं ये बात
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक जासूस की भूमिका में है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। वहीं इन सब के बीच फिल्म के लीड अक्षय कुमार की अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
दरअसलए ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा-‘ऐसा लगता है कि पार्क में टहल रहे हैं, लेकिन हम वास्तव में कुछ और बेहतर करने जा रहे हैं, मिस्टर के की शानदार फिल्म-बेलबॉटम! #मस्टवॉच की स्क्रीनिंग।’
वहीं ट्विंकल के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘ऐसा लग रहा है कि पार्क में टहल रहे हैं वो फिल्म #बेलबॉटम को #मस्टवॉच मानती हैं, मुझे नहीं। ‘
उल्लेखनीय है,फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में वाणी कपूर अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में है। फिल्म में लारा दत्ता पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी, जबकि फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होंगी।फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख ,मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशक रंजीत एम तिवारी है।