पतंजलि स्टोर में लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार
गाजियाबाद (हि.स.)। इंदिरापुरम पुलिस और पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय)की टीम ने कनावनी पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि बदमाश का दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस की ओर से चलाई गोली से बदमाश घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश ने पिछले दिनों वसुंधरा स्थित पतंजलि स्टोर में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से एक तमंचा, मोटरसाइकिल व 8 सौ रुपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस कनावनी पुलिया के पास रात्रि में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकल पर सवार दो युवक वहां से गुजरे। दोनों ही संदिग्ध लग रहे थे। इसलिए पुलिस ने रोकने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल के गति बढ़ा दी और पुलिस से बचने के लिए भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर घेर लिया। घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम विनीत कुमार उर्फ विन्नी बताया है। जो दादरी स्थित दौलत नगर कॉलोनी का निवासी है। उन्होंने बताया कि बदमाश का इतिहास खंगाला जा रहा है। जबकि फरार बदमाश की भी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरमान अली