जानें, जेल में क्या-क्या करना पड़ता है सिद्धू व दलेर मेंहदी को?

चंडीगढ़ (हि.स.)। पटियाला की जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस जेल में जहां पंजाब के कई कुख्यात अपराधी बंद हैं, वहीं जेल के भीतर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू तथा बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी को एक ही बैरक में रखा गया है। दोनों पुराने दोस्त हैं।

दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी केस में सजा हुई है। यह मामला साल 2003 का है। उन पर 10 लोगों को अपनी टीम का मेंबर बनाकर अवैध तरीके से अमेरिका ले जाने का आरोप है। केस उनके भाई शमशेर सिंह पर दर्ज हुआ लेकिन बाद में दलेर को भी नामजद कर लिया गया। उन्हें 2018 में ट्रायल कोर्ट ने दो साल कैद की सजा सुनाई थी।

सिद्धू और दलेर मेहंदी पुराने दोस्त हैं और कई टीवी शो में इकट्ठे हुए हैं। सजा मिलने के बाद दलेर मेहंदी काफी मायूस हैं। दलेर मेहंदी को जेल में मुंशी का काम दिया गया है। वह भी सिद्धू की तरह बैरक से ही काम करेंगे। जेल कर्मचारी उन्हें रोजाना रजिस्टर देकर जाएंगे। इससे पहले सिद्धू को भी जेल में क्लर्क का काम दिया गया है।

पटियाला जेल में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू और पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की जोड़ी बन गई है।

संजीव

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!