नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार
लखनऊ। मड़ियाव थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
मड़ियाव थाना में तैनात उपनिरीक्षक विष्णुकांत शुक्ला ने बताया कि ताड़ीखाना के पास से पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी निवासी रश्मि अवस्थी और हर्षित अवस्थी को दबोचा है। उपनिरीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। कई लोगों की शिकायत पर इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।