नोडल आफीसर ने किया एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

संवाददाता

गोण्डा। जिले में आए नोडल अधिकारी आलोक सिन्हा ने कोविड-19 की मानीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित कमान्ड कन्ट्रोल रूम तथा जिला अस्पताल में टाटा ट्रस्ट द्वारा स्थापित डेडीकेटेड कोविड-19 हास्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कान्टैक्ट ट्रैसिंग, शिकायत पंजिका, फीडबैक रजिस्टर, प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं पर की गई कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कन्ट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि एकीकृत कमान्ड कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाएं तथा पाजिटिव मरीजों के सापेक्ष उनकी कान्टैक्ट ट्रैसिंग की दिन में दो बार रिपोर्टिंग कराएं, जिससे पाजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की ट्रैसिंग कर लक्षणों के आधार उनकी सैम्पलिंग, या होम आइसोलेशन आदि की कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में ट्रूनेट किट्स तथा मैन पावर बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। कोविड-19 लेवल टू हास्पिटल में नोडल अधिकारी ने मरीजों के लिए बनाए गए विभिन्न वार्डों, उपकरणों, आरटी पीसीआर लैब आदि का निरीक्षण किया। प्रमुख अधीक्षक द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि डेडीकेटेड कोविड-19 हास्पिटल में 168 बेड्स की व्यवस्था है तथा अस्पताल में कार्मिकों की तैनाती करते हुए शीघ्र ही चालू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम गोण्डा, सीएमओ, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल, एडीएम, एसडीएम सदर व कर्नलगंज तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!