नोएडा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नोएडा (हि.स.)। नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी कॉल सेंटर चला रहे एक गिरोह का भांडाफोड किया है। पकड़े गए आरोपित आम जनता को लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर अपने खाते में ऑनलाइन पैसे मंगा कर ठगी करते थे। 

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर 58 थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि सेक्टर 62 स्थित आइटम टॉवर में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला कर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके दो आरोपित गाजियाबाद निवासी अंकित कुमार एवं शकूरपुर दिल्ली निवासी शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों से पुछताछ में पता चला है कि इस गिरोह का सरगना एक महिला है, जिसका नाम प्रियंका है। उसका एक और साथी है जिसका नाम चन्दन बताया जा रहा है। दोनो अभी फरार है उनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। यह गिरोह काफी दिनों से नोएडा में सक्रिय था, अभी तक इन्होंने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। 

error: Content is protected !!