नोएडा : नशे में धुत्त चौकी इंचार्ज ने लहराया पिस्तौल, लाइन हाजिर
नोएडा (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक चौकी इंचार्ज को शराब पीकर सरकारी हथियार लहराना भारी पड़ गया। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने आरोपित पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस उपायुक्त द्वितीय हरीश चंदर ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे ग्रेटर नोएडा के पंचशील हैनीश सोसायटी में परथला चौक के चौकी इंचार्ज विकास चौहान किसी से लड़ते दिखाई दे रहे है। मामले की जांच करने के बाद पाया गया कि चौकी इंचार्ज अपार्टमेंट के बाहर अपनी पत्नी से गाड़ी में लड़ रहे थे। जिसका विरोध वहां के सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड ने किया था। जिसके बाद आरोपित पुलिसकर्मी ने हथियार लहरा कर दूसरे सुरक्षा गार्ड को धमकाने लगे। हरीश चंदर ने कहा मामले की जांच के बाद पुलिस आयुक्त चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।