नोएडा : तीन खनन माफिया गिरफ्तार

नोएडा (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन मामले में गुरुवार तीन लोगों को गुलावली गांव के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। 
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी। अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बृहस्पतिवार एक सूचना के आधार पर गुलावली गांव में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे कुख्यात खनन माफिया संजय मोमनाथल के बेटे सोनू मोमनाथल तथा उसके दो साथियों रामकुमार तथा संजय को गिरफ्तार किया है। सिंह बताया कि इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, खनन में प्रयोग होने वाले औजार और रेत से भरे हुए ट्रक बरामद किए हैं। 

error: Content is protected !!