नोएडा के पांच मंजिला मकान में लगी भीषण आग
नोएडा | एक पांच मंजिला मकान में सोमवार सुबह आग लगने से दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवोंं को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घर में आग की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आग पांच मंजिला मकान के सबसे नीचे के फ्लोर में लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सभी घायलों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान पहली मंजिल पर रह रहे पांच लोगों गैस पाइप (पीएनजी) के सहारे नीचे उतरकर जान बचाई। वहीं, कुछ लोगों को कपड़ों के सहारे भी नीचे उतरा गया।