नोएडा की हवा में घुला जहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 के पार
नोएडा (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर में हवा जहरीली हो गई है। सोमवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 के पार पहुंच गया है। जबकि पीएम 10 678 पर रहा और पीएम 2.5 359 रहा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने आगामी 30 नवम्बर तक पटाखे जलाने पर पूर्णतः बैन लगा दिया है। एनजीटी ने कहा कि देश में हवा लगातार खराब स्थिति जा रहा है। इसलिए पटाखे जलाना 30 नवम्बर तक बैन रहेगा। जिन क्षेत्रों में हवा की स्थिति ठीक है वहां केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जाएंगे। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्ट 600 को पार कर गया।हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य