नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ द्वारा आयोजित हुआ युवा उत्सव – इंडिया @2047

लखनऊ 23 मार्च 2023 नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नेशनल पीजी कॉलेज के कैंपस में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव उत्तर प्रदेश शासन सहित विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत, अंगद सिंह व पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद, मनोज कुमार वर्मा निदेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, युवा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि विकास किशोर आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस अमृतकाल के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव एक अनूठी सोच एवं पहल है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से युवा शक्ति की जनभागीदारी काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि आजादी के 100 साल बाद भारत 2047 में विकसित राष्ट्र की श्रेणी में स्थापित हो, जिसके लिए उन्होंने गत 15 अगस्त 2022 को लाल किले से देशवासियों के लिए पंच प्रण की घोषणा की । जिसमें विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता, एवं नागरिक कर्तव्य शामिल है । प्रधानमंत्री जी ने देश के युवा शक्ति एवं नागरिकों से अपील की है कि वे पंच प्रण का अनुपालन करें, जिससे हमारा देश 2047 में विकसित राष्ट्र बन सके । इस अवसर उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए करीब डेढ़ दर्जन प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया । साथ ही पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव के दौरान आयोजित पेंटिंग, काव्य लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जयवीर सिंह जी ने नेहरू युवा केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र, युवाओं को धरातल से राष्ट्रीय स्तर तक जोड़ने का अनूठा प्रयास कर रहा है । कार्यक्रम में युवाओं के जोश को देखते हुए उन्होंने कहा की यही युवा भारत के वर्तमान व भविष्य की तकदीर हैं। 2047 में जब देश आजादी की 100 वी वर्षगांठ मनाएगा तो युवा शक्ति की बदौलत हमें विकसित राष्ट्र देखने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने युवाओं को पंच प्रण का संकल्प दिलाया ।
इसके पूर्व जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र विकास कुमार सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभागीय वनाधिकारी रवि कुमार सिंह, निदेशक भारतीय रेल आशीष सिंह, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के प्रतिनीधि विकास किशोर जी, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सौरभ खरे, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा, एकल अभियान युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, अर्चना पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, उदय, सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य नेशनल पी0 जी0 कॉलेज द्वारा किया गया एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रोफेसर नेहा श्री श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!