नेपाल में राजनीतिक ड्रामे के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव
इंटरनेशनल डेस्क
काठमाण्डू। पिछले हफ्ते नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ एक राजनीतिक विवाद के दौरान नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पीके दहल द्वारा अच्छे खासे ड्रामे के बाद, 28 जुलाई को पार्टी की स्थायी बैठक होनी है। इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है। यहां एनसीपी के विभिन्न गुटों को मंत्रालय आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ’प्रचंड के नेतृत्व वाले पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट के बीच मंगलवार (21 जुलाई) की बहुप्रतीक्षित बैठक मतभेदों को दूर करने में नाकाम रही। दरअसल, प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में हुई बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य एवं एनसीपी के वरिष्ठ नेता गणेश शाह ने बताया कि राजधानी काठमांडू के बालूवतार में प्रधानमंत्री के आवास पर समिति की बैठक हुई, लेकिन इसमें राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक में प्रधानमंत्री ओली शामिल नहीं हुए। पार्टी की शीर्ष इकाई की अगली बैठक एक सप्ताह बाद होगी।
नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की मंगलवार (21 जुलाई) को हुई बहुप्रतीक्षित बैठक में प्रधानमंत्री ओली शामिल नहीं हुए। ओली और पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। ओली और प्रचंड को अपने मतभेदों को दूर करने के लिए पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक सात बार टाली जा चुकी थी। स्थायी समिति के सदस्य एवं एनसीपी के वरिष्ठ नेता गणेश शाह ने बताया कि ओली बैठक में शामिल नहीं हुए। मंगलवार को भी बैठक दो घंटे के लिए स्थगित की गई, क्योंकि दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों के हल के लिए अनौपचारिक चर्चा करने के लिए कुछ वक्त मांगा। बैठक काठमांडू के बालूवतार में प्रधानमंत्री के आवास पर दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता देव गुरूंग ने मीडिया से कहा कि बैठक प्रधानमंत्री ओली की सहमति से शुरू हई थी, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए।