नीरज सिंह बने फिक्की के उप्र चैप्टर के चेयरमैन

लखनऊ(हि.स.)। समाजसेवी और भाजपा नेता नीरज सिंह को शनिवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के यंग लीडर फोरम (यूपी चैप्टर) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नीरज सिंह को लोगों ने उन्हें अपनी बधाइयां दीं।

नीरज सिंह ने बताया कि फिक्की भारत के सबसे बड़े वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों में से एक है, जो सभी क्षेत्रों में नीतियों को प्रभावित करता है। भारत में व्यापारिक संगठनों का एक संघ फिक्की माना जाता है। यह सबसे बड़ा और सबसे पुराना सर्वोच्च व्यापारिक संगठन कहलाता है। यह वह संगठन है, जो स्वतंत्रता के साथ ही तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और इसके औद्योगीकरण के लिए देश के संघर्ष को बहुत ही करीब से देखने में सफल हुआ।

error: Content is protected !!