Gonda-नीट के रिजल्ट में गोंडा के होनहार ने सफलता पाई

गोंडा। जारी हुए नीट के रिजल्ट में गोंडा के होनहार ने सफलता पाई है। गांव हलधरमऊ निवासी सुबहान खां ने नीट में 702 में 616 नंबर पाकर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।

सफलता पर अपने गांव के बच्चे के सफल होने पर बसपा नेता मसूद खां ने होनहार को सम्मानित किया और पूरे गांव में मिष्ठान का वितरण कराया। हलधरमऊ के युवाओं/छात्रों ने कहा कि डॉ. सादिर खान ने 30 साल पहले तालीम /शिक्षा की जो मशाल हलधरमऊ मे जलाई थी वर्तमान का युवा/छात्र उन्हीं को आदर्श मानकर अपनी लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है और कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। मसूद खां ने बच्चों को पढ़ाई मे हर तरह के मदद व सहयोग का भरोसा दिया। इटियाथोक केजुगराजपुर गाँव के दुर्गेश कुमार मिश्र ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

error: Content is protected !!