निरहुआ को सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का सरकार विकास कर उतारेगी ऋण : मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री ने 143 करोड़ की 50 योजनाओं की दी सौगात

– विश्वविद्यालय का निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी, विकास का पहिया नहीं रूकने दिया

आजमगढ़ (हि.स.)। लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां आईटीआई मैदान में आयोजित सभा में जनता का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने वादा किया कि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को सबसे बड़ी पंचायत भेजने के लिए वोट के रूप में ऋण दिया है उसका कर्ज सरकार विकास कर उतारेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जब वे बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होते थे। नाम बताने पर होटल में कमरे नहीं मिलते थेे। प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के सपने को साकार किया है। आज अजमगढ़ की पहचान बदली है। इस जिले में हमारे सांसद और विधायक भले न जीते हों लेकिन हमने कभी यहां का विकास नहीं रुकने दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट का निर्माण कराया।

उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ में बहुत पहले से ही लोग विश्वविद्यालय की मांग कर रहे थे। बहुत से लोग आए लेकिन विश्विद्यालय नहीं दिया, लेकिन हमने महाराज सुहेलदेव के नाम से न सिर्फ विश्वविद्यालय दिया बल्कि युद्धस्तर पर इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। विश्वविद्यालय के लिए 108 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा चुकी है ताकि इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो सके। आगे भी जो जरूरत होगी तो उसे हम पूरा करेगें।

योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति ने आज प्रदेश के अंदर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया है। व्यापक पैमाने पर 01 करोड़ 63 लाख नौजवनों को नौकरी मिली हैं। सात लाख से अधिक उद्यमी और हस्तशिल्पियों को स्वरोजगार के साथ जोड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। हमने उनको बैंकों से सस्ते दर पर लोन दिलाया।

मुख्यमंत्री एप्रेंटिसिप योजना लाएं, जिसमें आईटीआई, पालिटेक्निक इंजीनियरिंगमें में पढ़ने वाले हमारे नौजवान को एक निश्चित मानदेय दिया जा सके। ओडीओपी के लिए हम यहां पर कार्य करने जा रहे हैं। यहां के हस्तशिल्पियों की अपनी एक अलग पहचान है। विपरित परिस्थियों में भी यहां के हस्तशिल्पियों ने एक अलग पहचान बनाई।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक प्रस्ताव दे कि मेडिकल कालेज में ही पैरामेडिकल कालेज स्थापित हो। पैरामेडिकल कालेज से 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिल सके। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपने एक भोजपुरी कलाकार को जीताकर संसद में भेजा है, तो स्वाभाविक है कि कला के क्षेत्र में भी काम होना चाहिए। हम लोग हरिहरपुर की जो संगीत की पंरपरा थी वह विश्वविख्यात थी। हरिहरपुर की संगीत की परंपरा को आगे और बढ़ाने के लिए क्या कुछ हो सकता है इसके लिए हरिहरपुर भी जा रहे हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने तथा देश के लि बलिदान देने वाले महापुरूषों व शहीदों को याद करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व सर्वप्रथम उन्होंने 143.10 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियोें में प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

राजीव

error: Content is protected !!