निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर की नारेबाजी

कानपुर (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध कानपुर में शुरु हो गया है। कानपुर के विद्युत विभाग के मुख्यालय में इस प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को हजारों कर्मचारियों, इंजीनियरों, संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस मौके पर आज से बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का भी ऐलान किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार विद्युत विभाग को निजी हाथों में देकर गलत कर रही है। हालांकि इस दौरान अस्पताल और जल निगम समेत किसी भी इमरजेंसी सेवाओं को दुरुस्त करने की बात कही गयी है।
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रवक्ता विजय त्रिपाठी ने बताया कि हम सभी कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि आने वाले समय में सरकार ने अगर आवाज दबाने की किसी भी तरह की कोशिश की तो हम लोग बेमियादी हड़ताल पर भी जाने से गुरेज नहीं करेंगे। निजीकरण के फैसले का हम पुरजोर विरोध जारी रखेंगे, इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!