नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में 19वीं मंजिल से गिरकर मौत
नोएडा, 30 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 थाना अंतर्गत सेक्टर 46 में बुधवार को एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में 19वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को गार्डेनिया ग्लोरी सेक्टर 46 थाना सेक्टर 39 में रहने वाली एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।वह नोएडा के अमेठी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 वी की छात्रा थी। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनो एंगल से जांच कर रही है।