Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेश नशेड़ी पुत्र ने पत्थर पर सिर पटककर की मां की हत्या

 नशेड़ी पुत्र ने पत्थर पर सिर पटककर की मां की हत्या

सोनभद्र (हि.स.)। ओबरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक नशेड़ी पुत्र ने गुस्से में आकर अपनी मां का सिर पत्थर पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा चारू द्विवेदी ने बताया की सोमवार को सुबह पुलिस को सुचना मिली की बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर पता चला की झारखंड के पलामू जिला ग्राम पांडे पुरा थाना पाटन पुरा निवासी पाचो देवी(54) पत्नी लोटन भुइयां बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अपने पुत्र के साथ रहती थी। उसका पुत्र खेदु भुइयां(32) पास में स्थित एक क्रशर प्लांट पर कार्य करता है।

मौके पर जानकारी हुई की मृतका का पुत्र खेदु नशे का आदि था और अक्सर नशे में आकर विवाद करता था। वह नशे के बाद घर में विवाद किया और गुस्से में आकर अपनी मां का सिर पत्थर पर पटकना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक महिला के झारखंड निवासी परिजनों ने तहरीर दिया है। पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही हैं। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तारी कर लिया जाएग। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पीयूष

RELATED ARTICLES

Most Popular