नव विवाहिता ने लगा ली फांसी
संवाददाता
गोंडा। थाना छपिया के वासुदेवपुर ग्रांट में एक नवविवाहिता अनीता (18) का शव उसके ससुराल के कमरे में रस्सी से लटकता पाया गया। बीते तीन मई 2022 को उसकी शादी सियाराम से हुई थी। नवविवाहिता के पिता कलहू निवासी कटहर बुटहनी कोतवाली मनकापुर ने घटना की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।