नदी में तैरता शव पहुंचा बागपत हड़कंप
बागपत। बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में नदी के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुड़ रही है। दरअसल रविवार को सुबह सवेरे बालैनी पुलिस को सूचना मिली की हिंडन नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना के बाद बालैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि हिंडन किनारे एक शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव एक महीना पुराना प्रतीत हो रहा है जो पानी में बह कर यहां तक पहुंचा है। शव किसी युवक का है जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है