नगर में रविवार को धड़ल्ले से किया गया लाॅक डाउन का उल्लंघन
हापुड़। रविवार को नगर में लाॅकडाउन का खुला उल्लंघन किया गया। सड़कों पर वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तरह ही दिखाई दी। सड़कों पर पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार रही।प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सप्ताह में दो दिन, शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लाॅक डाउन रखने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद कई सप्ताह तक तो नगर में शनिवार और रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन धीरे-धीरे लोग लाॅक डाउन वाले दिनों में भी घरों से बाहर निकलने लगे। लोग अब कोरोना से बचाव करने के बजाय अपनी बहादुरी दिखाने लगे हैं। पुलिस की अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता भी इस स्थिति के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब भी जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में नहीं माना जा सकता। इसके बावजूद लोग कोरोना से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं हो पा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिनों में भी काफी लोग मास्क लगाए बिना घूमते देखे जा सकते हैं। मास्क लगा कर सार्वजनिक स्थान पर जाने वाले पर सरकार ने आर्थिक दंड लगाने की घोषणा की है, लेकिन पुलिसकर्मी अक्सर ऐसे लोगों को अनदेखा कर देते हैं। किसी दिन कोई बड़ा अधिकारी आता है तो उस दिन अवश्य मास्क नहीं लगाने वाले कुछ लोगों को दंडित कर दिया जाता है।उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश का कहना है कि पुलिस को मास्क नहीं लगाने वाले और लाॅक डाउन की अवधि में घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी यदि नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात कर सख्ती बरतने के लिए कहा जाएगा।