नगर पालिका परिषद गोण्डा के सीमा विस्तार पर फिर शुरू हुआ मंथन

डीएम ने 15 दिन के अंदर तलब किया प्रस्ताव, नगर मजिस्ट्रेट व डीपीआरओ को सौंपी जिम्मेदारी

जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। नगर पालिका परिषद गोण्डा के सीमा विस्तार का मामला एक बार फिर चर्चा में है। कोरोना काल से पहले इस सम्बंध में कई बैठकें हुईं थीं किन्तु प्रस्ताव अंतिम रूप से शासन को नहीं भेजा जा सका था। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने एक बार फिर प्रकरण पर कार्रवाई शुरू करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी 15 दिनों के अन्दर नगर पालिका परिषद गोण्डा में शामिल किए जाने वाले गांवों की औचित्यपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि नगर पालिका का सीमा विस्तार किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि नगर पालिका गोण्डा का सीमा विस्तार किए जाने हेतु अब तक 14 गावों का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें विकास खण्ड झंझरी के 10 गाव गिर्द गोण्डा, जानकी नगर, बड़गांव, इमलिया गुरुदयाल, छावनी सरकार, परेड सरकार, पथवलिया, बभनी कानूनगो, कटहा माफी, केशवपुर पहड़वा, रुद्रपुर बिसेन व पूरे शिवा बख्तावर हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड पण्डरी कृपाल के कुभनगर खैरा, दत्त नगर बिसेन तथा बूढ़ादेवर गांव शामिल हैं। प्रभारी नगर निकाय/सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक 13 गांवों के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं तथा विकास खण्ड झंझरी अन्तर्गत ग्राम पूरे शिवा बख्तावर का प्रस्ताव अभी आना शेष है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूरे शिवा बख्तावर का प्रस्ताव शीघ्र कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि गावों को नगर पालिका में शामिल किए जाने के लिए तहसील से डिटेल्ड रंगीन मानचित्र प्रस्तुत किया जाय तथा जनसंख्या व व्यवसाय का सम्पूर्ण ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा विस्तार हेतु नगर पालिका परिषद गोण्डा से सटे गांवों का पुनः सर्वे करके मानक पूर्ण करने वाले गांवों को नगर पालिका में शामिल करने हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाय। बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, ईओ नगर पालिका विकास सेन, स्थानीय निकाय लिपिक सुशील श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!