नगर निगम ठेकेदार ने कराया था जिम ट्रेनर का कत्ल, तीन गिरफ्तार
मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई जिम ट्रेनर व नगर निगम ठेकेदार की हत्या का 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में नगर निगम के एक ठेकेदार सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की सुबह सकौती निवासी परविंदर पुत्र महेंद्र जाट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परविंदर जिम ट्रेनर के साथ ही नगर निगम में ठेकेदारी भी करता था। पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरनगर के फुगाना क्षेत्र निवासी शिवा मलिक पुत्र पुष्पेंद्र कुमार और बागपत के दोघट निवासी रजत राठी पुत्र सुधीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त शामली निवासी अमित कुमार के कहने पर परविंदर की हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले अमित कुमार पुत्र सतवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने बताया कि वह भी नगर निगम में ठेकेदारी करता है और फिलहाल मेरठ में आबूलेन पर रह रहा है। परविंदर ने उसके हाथ में आते हुए कई ठेके छीन लिए थे। जिसकी वजह से बिजनेस में नुकसान और रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों को परविंदर की हत्या के लिए तैयार किया था। एसपी सिटी ने बताया कि शिवा मलिक और रजत राठी ने ही परविंदर की हत्या की थी। आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है।